Beautiful Place to Visit for Couples in Delhi | दिल्ली में कपल्स के लिए घुमने की 6 खूबसूरत जगह


नमस्कार , आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में कपल्स को बहुत ही कम एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का मौका मिलता है और जब प्लानिंग करते हैं तो कहा घूमने जाये कौन सी जगह बेस्ट है? इन सब सवालों और सरचिंग में समय बर्बाद हो जाता है। अगली बार से जब भी आप अपने पार्टनर के साथ घूमने या डेट पर जाने का प्लैन कर रहे हैं तो हमारे इस स्पेशल स्टोरी को जरूर चेक कर ले जिसमे आप दिल्ली की बहस जगह के बारे में जान सकते हैं और उसमें से एक जगह चुन सकते हैं। दिल्ली में कपल्स के लिए कैफे से लेकर ऐडवेंचर पार्क्स तक एक से बढ़कर एक रोमेंटिक जगह है जहाँ आप दोनों जा सकते हैं। तो चलिए इस घुमक्कड़ के एपिसोड में हम आपको ऐसी जगहों के बारे में बताते हैं।


पार्थसारथी रॉक कपल्स के घूमने के लिए बेस्ट और रोमेंटिक जगह में से एक है। आपको बता दें कि पार्थ सारथी रॉक जेएनयू कैंपस में पथरीली पहाड़ियों से घिरा एक ओपन एर ऑडिटोरियम है, जहाँ आप अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ प्राइवेसी में क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए जा सकते हैं। यहाँ सनसेट का सबसे सुन्दर नजारा देख सकते हैं। दिल्ली के शोर शराबे से दूर प्राइवेसी में एक दूसरे के साथ समय बिताने के लिए पार्थसारथी रॉक एक बेस्ट ऑप्शन है।

दिल्ली नोएडा में मौजूद वर्ल्ड ऑफ वंडर एक मनोरंजन पार्क है। जो कपल्स ऐडमिशन के लिए बेहद शौकीन हैं, उनके लिए पार्क एकदम बेस्ट ऑप्शन है। नोएडा के ग्रेट इंडिया प्लेस मॉल के अंदर स्थित ये पार्क साला नियो का सबसे पसंदीदा पार्क माना जाता है। ये पार्क 10 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है, जहाँ 22 से भी अधिक रोमांचक गतिविधियों करवाई जाती है। अगर आप दिल्ली बैस जगह सर्च कर रहे हैं तो आपको यहाँ जरूर घूमने के लिए जाना चाहिए।

किंगडम ऑफ ड्रीम्स दिल्ली से 32 किलोमीटर दूरी पर गुड़गांव में स्थित है। ये जगह है दिल्ली की बेस्ट आउटिंग में से एक आती है जहाँ आप कपल के तौर पर या दोस्तों के साथ भी घूमने जा सकते हैं। यहाँ आप अपने पार्टनर के साथ बैठकर कई तरह के प्रोग्राम्स देख सकते हैं। साथ ही यहाँ का लोकप्रिय खाना भी इंजॉय कर सकते हैं।

दमदमा झील कपल्स के घूमने के लिए दिल्ली के रोमैन्टिक जगहों में से एक है। यह झील उन कपल्स के लिए एकदम पर्फेक्ट है जो प्रकृति के बीच बैठकर कुछ स्पेशल टाइम अपने पार्टनर के साथ स्पेंड करना चाहते हैं। दिल्ली से इस झील की दूरी 50 किलोमीटर है जहाँ आप ड्राइव कर के 2 घंटे में पहुँच सकते हैं। ये आकर्षक झील 3000 एकड़ में फैली हुई है, जो पर्यटकों के बीच काफी पसंदीदा स्पॉट है।

कनॉट स्ट्रेंथ के ड्यू के नाम से प्रसिद्ध कनॉटप्लेस अपनी सफेद इमारतों के लिए जाना जाता है जिन्हें आप औपनिवेशिक प्रभाव को देख सकते हैं। यहाँ आप सबसे ज्यादा कपल्स को घूमते हुए देख सकते हैं। कनॉट प्लेस दिल्ली के हैंग आउट स्थानों में से हैं और यह हर कपल्स की लिस्ट में सबसे ऊपर आता है। यहाँ कई इंटरनैश्नल शॉपिंग स्टोर से रेस्ट्रॉन्ट्स, बार और म्यूसिक लाइव चलता है।

अगर आप अपने पार्टनर के साथ कुछ रोमांचक करने के बारे में सोच रहे हैं तो दिल्ली के पास मौजूद मोती बाग में इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन एक बेस्ट ऑप्शन है। यहाँ कॉल्स, रॉक क्लाइम्बिंग, बर्मा ब्रिज, रस्सी, सीडी और टाइर स्विंग जैसे कई ऐडवेंचर का लुत्फ उठा सकते हैं।

अगर कपल्स को कुछ इसी तरह की जगह बेहद पसंद आती हैं जहाँ वो साथ में रात के अंधेरे में बैठकर तारे और चाँद को देख सके तो ऐसी एक जगह है नेहरू तारामंडल, जिसमें कई थिएटर है। जहाँ पर्यटक पूरे ब्रह्मांड की सैर कर सकते हैं तो यदि हमारी आज की खास पेशकश मैं आशा करती हूँ, आपको हमारे एपिसोड पसंद आया होगा। नमस्कार।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url